मुख्य मंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना

Submitted by shahrukh on Tue, 08/03/2022 - 17:01
Highlights

.

Customer Care

.

मुख्य मंत्री बाल ह्रदय उपचार योजना - logo

योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे/ ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों के 15 साल से नीचे के बच्चों को ह्रदय रोग से 7 चिन्हित बीमारियों से ग्रसित होने पर नि:शुल्क उपचार/ आपरेशन उपलब्ध कराना है।

योजना का लाभ प्राप्त करने की पात्रता

  • आवेदक/रोगी म.प्र. का निवासी होकर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार का सदस्यव होना चाहिए।
  • आवेदक उसी जिला/क्षेत्र का निवासी है।
  • चिन्हित बीमारियों से ग्रसित होने पर।
  • सभी वर्ग के लिए

योजना कार्य क्षेत्र

मध्य प्रदेश के सभी ज़िलों में लागू

योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें

  1. मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थय अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करने पर रोगी एवं प्राक्करलन का परीक्षण कर इलाज के लिए राशि स्वीकृत की जाती है।
  2. शासकीय चिकित्सालय अथवा शासन द्वारा मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय का प्राक्कलन (एस्टिमेट)।
  3. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इलाज करा पाने में अक्षम होने का प्रमाण-पत्र (परिवार सूची सहित)- ग्रामीण क्षेत्र के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत द्वारा अधिकृत अधिकारी। / शहरी क्षेत्र में नगरपालिका/नगर परिषद के क्षेत्र में मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर निगम क्षेत्र में आयुक्त द्वारा अधिकृत अधिकारी।
  4. रोगी की आयु के संबंध में प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र / अंकसूची / आधार कार्ड / पंचायत द्वारा सत्यापित प्रमाण-पत्र/ अन्य सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ।
  5. हाल ही के पासपोर्ट साईज़ के 2 रंगीन फोटोग्राफ ।
  6. आवेदन करने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें 
Application Form

 

सेवाएँ प्रदान करने के लिए निश्चित की गई समय-सीमा
  • शहरी क्षेत्र के लिए - 20 कार्य दिवस
  • ग्रामीण क्षेत्र के लिए - 20 कार्य दिवस
प्रथम अपील के निराकरण के लिए निश्चित की गई समय-सीमा 15 कार्य दिवस

Comments

புதிய கருத்தை சேர்

எளிய உரை

  • HTML குறிச்சொற்கள் அனுமதிக்கப்படுவதில்லை.
  • வரிகளும் பத்திகளும் தானாகவே முறிக்கப்படும்